तेज बारिश से क्षेत्रीय नदियां उफान पर, सिंघाड़ी नदी में आया उफान, खतरे के निशान से ऊपर है पानी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले में तेज बारिश होने की बजह से क्षेत्रीय नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते सिघाड़ी नदी उफान पर है। यहां नदी में अचानक उफान आ जाने की वजह से तकरीबन आधा दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। सिघाड़ी नदी पर अलग-अलग तीन स्थानों पर बने पुलों के ऊपर से पानी बहने की वजह से लोग आर-पार फंसे हुए हैं। जहां अब लोग जल स्तर कम होने के इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही जल स्तर कम होगा वैसे ही पुलों के पास फंसे लोग अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
देखिए वीडियो-
बता दें कि आज तड़के सुबह तेज बारिश होने की वजह से सिघाड़ी नदी में उफान आया है और नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पुल और रपटे के ऊपर पानी होने की वजह से राहगीर कई घंटों से नदी का जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं।