Rehan-Aviva Love Story: एक प्राइवेट, लो प्रोफ़ाइल लव-स्टोरी

242

Rehan-Aviva Love Story: एक प्राइवेट, लो प्रोफ़ाइल लव-स्टोरी

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी की खास रिपोर्ट

प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान और उसकी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग की लव स्टोरी से अपन को क्या लेना देना?

29 दिसंबर 2025 को रेहान ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में रेहान ने अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया. दोनों परिवारों की पूरी सहमति है, और सगाई प्राइवेट रही. आगे राजस्थान में एक छोटा सेलिब्रेशन प्लान है और शादी आने वाले महीनों में हो सकती है.

केवल ये बात अच्छी लगी कि सात-आठ साल से दोनों का अफेयर जारी था और दोनों कुछ महीनो में विवाह करने जा रहे है. बिना किसी प्रचार और दिखावे के!

अवीवा दिल्ली बेस्ड फोटोग्राफर, प्रोड्यूसर और Atelier 11 स्टूडियो की को-फाउंडर है. वह नेशनल लेवल पर फुटबॉल खेल चुकी है और 2018 से फोटो प्रदर्शनियां लगा रही हैं. रेहान के खींचे फोटो के साथ भी प्रदर्शनी लगी थी.

रेहान खुद भी फोटोग्राफर है और फुटबॉल का शौकीन भी. जब फुटबॉलर मैसी भारत आये थे तब रेहान भी अपने मामा राहुल गांधी के साथ उनसे मिलने गया था. रेहान ने फुटबॉल-फोकस्ड पॉडकास्ट ‘ The 18 Yards’ होस्ट किया था, जहां फुटबॉल और स्पोर्ट्स पर चर्चा करते थे.

अवीवा बैग और उनकी मां नंदिता बेग दोनों ही पेज 3 टाइप सेलिब्रिटी हैं, जिनका काम ऊंचे लोगों और ऊंची महफिलों में ही होता है. किसी गुटके का एड है ना, ऊंचे लोग ऊंची पसंद जैसा ही कुछ-कुछ.

अवीवा की मां नंदिता बेग दिल्ली की कोई मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है, कुछ-कुछ वैसी ही, जैसी शाहरुख खान की बीवी गौरी खान है. वह प्रियंका गांधी वाड्रा की सहेली है और शायद इसीलिए उसे कांग्रेस मुख्यालय यानी इंदिरा गांधी भवन के इंटीरियर का ठेका मिला होगा, यह केवल अनुमान है! वह अपनी इंटीरियर डिजाइन फर्म RAIN Design की मालिक हैं और Youthreach की फाउंडर मेंबर हैं. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के साथ कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं.

रेहान और अवीवा की कॉमन इंटरेस्ट फोटोग्राफी, आर्ट और विजुअल स्टोरीटेलिंग रही, जो उन्हें करीब लाया. यह एक बहुत ही प्राइवेट और लो-प्रोफाइल लव स्टोरी है, जो पब्लिक स्पॉटलाइट और दूसरी नौटंकियों से दूर रही. उनका रिश्ता साझा पैशन, समझ और सपोर्ट पर टिका है.

दोनों बच्चे फले फूले, खुश रहें इससे ज़्यादा ही कहा जाए?

#PriyankaGandhi #RahulGandhi