Rejuvenation of Roads : शहर की करीब 15 किमी सड़कों का कायाकल्प जल्द!

6 सड़कों में सबसे लंबी डीपीएस स्कूल से देवगुराड़िया तक की!

406

Rejuvenation of Roads : शहर की करीब 15 किमी सड़कों का कायाकल्प जल्द!

Indore : प्रदेश में शहर की सड़कों को बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ सरकार ने ‘कायाकल्प अभियान’ की शुरुआत की है। इसी कायाकल्प अभियान के तहत इंदौर को मिली छः सड़को का निर्माण का काम जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। इंदौर नगर निगम को 25 करोड़ रुपए जारी किए गए। मुख्यमंत्री ने गत माह में भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह राशि जारी की।
इस अभियान के लिए सड़क बनाने वाली एजेंसियों को भी तय किया जा चुका है। ज्ञात हो कि ‘कायाकल्प अभियान’ के तहत इंदौर की छह सड़कों के सुधार के लिए यह राशि आवंटित की गई है। इससे पौने 15 किमी लंबी सड़कों का सुधार किया जाएगा। अभियान के तहत जिन छह सड़कों का सुधार होना है, उनकी लंबाई करीब पौने 15 किमी है। इसमें सबसे लंबी सड़क लगभग पौने दस किमी की डीपीएस स्कूल से देवगुराड़िया तक की है। यह सड़क दो लेन सीमेंट कांक्रीट की बनना है। इसके अलावा पांच अन्य सड़कें हैं।
इन सड़कों पर खर्च होगी राशि
– बायपास की सर्विस रोड का डीपीएस स्कूल से देवगुराड़िया तक दो लेन सीमेंट कांक्रीट – 9750 मीटर।
– जोन 15 वार्ड 83 के गुमाश्ता नगर व स्कीम 71 सेक्टर ए में सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण -950 मीटर।
– जोन 14 वार्ड 82 में रिंग रोड सुदामा नगर की सर्विस लेन में बिटुमिन से नवीनीकरण – 2600 मीटर।
– जोन 14 वार्ड 82 में गुरु शंकर नगर बस्ती में सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण – 430 मीटर।
– जोन 15 वार्ड 83 में गुमाश्ता नगर में सीमेंटीकरण – 690 मीटर।
– जोन 16 वार्ड 6 के चंदन नगर सेक्टर ईएफ सरकारी स्कूल से हनुमान मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण – 350 मीटर।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों के पेंच वर्क के साथ ही कायाकल्प अभियान के तहत महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है समय सीमा में इसका कार्य पूर्ण हो साथ ही गुणवत्ता की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।