

पूर्व आयुक्त IAS वेदप्रकाश की पुस्तक “जबलपुर मॉडल” का विमोचन
जबलपुर। शहर के समावेशी विकास और प्रशासनिक नवाचारों पर आधारित पुस्तक “जबलपुर मॉडल” का विमोचन एवं विमर्श कार्यक्रम आज भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, मुख्य अतिथि, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं लेखक डॉ प्रशांत पॉल अध्यक्ष, शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं सांध्य दैनिक अखबार हिन्दी एक्सप्रेस के संचालक रवि बाजपेयी एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुस्तक के लेखक, पूर्व आयुक्त आई.ए.एस. वेदप्रकाश, जिन्होंने जबलपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ने पुस्तक की अनिवार्यता और अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक केवल एक सरकारी रिपोर्ट नहीं है, बल्कि जबलपुर के स्मार्ट सिटी बनने की यात्रा का दस्तावेज़ है। इसमें यातायात सुधार, स्वच्छता, हरित क्षेत्र संरक्षण, सार्वजनिक सुविधाओं और संस्कृति के संरक्षण से जुड़े अनेक पहलुओं को समाहित किया गया है।
मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह ने इस पुस्तक को भविष्य की योजनाओं के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका बताया, और कहा कि जबलपुर के विकास के लिए इस पुस्तक में दिए गए सुझावों को गंभीरता से अपनाया जाना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे डॉं. प्रशांत पॉल, रवि बाजपेयी एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने कहा, “यह पुस्तक न केवल जबलपुर, बल्कि देशभर के शहरी विकास मॉडल के लिए एक प्रेरणा है। प्रशासनिक इच्छाशक्ति और नागरिक भागीदारी से किसी भी शहर का कायाकल्प किया जा सकता है।
इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लेखक वेदप्रकाश को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पुस्तक विमोचन के साथ ही, यह संदेश भी दिया गया कि जबलपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों के विकास के लिए एक संगठित प्रयास आवश्यक है।