Release of Utkarsh Magazine : उत्कर्ष पत्रिका के 25वें अंक का विमोचन!

45

Release of Utkarsh Magazine : उत्कर्ष पत्रिका के 25वें अंक का विमोचन!

Ratlam : शहर के उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा प्रकाशित शैक्षणिक सत्र 2024–25 की वार्षिक पत्रिका उत्कर्ष के 25वें अंक का विमोचन कलेक्टर कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने जिलाधीश श्रीमती मिशा सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।जिलाधीश श्रीमती मिशा सिंह ने पत्रिका का विमोचन करते हुए पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम है तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक है।

IMG 20251219 WA0170

प्राचार्य कुमावत ने बताया कि उत्कर्ष पत्रिका विद्यार्थियों की रचनात्मकता, लेखन क्षमता एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने का प्रभावी मंच है। जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिभा को पहचान दिलाने का कार्य करती है। वरिष्ठ शिक्षकगण आरसी पांचाल, शरद शर्मा, माया मौर्या, ललित मेहता, अर्चना टाक, रीना कोठारी, सैयद ताहिर अली सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष पत्रिका विद्यार्थियों की साहित्यिक, कलात्मक एवं बौद्धिक अभिव्यक्तियों का सशक्त माध्यम हैं!