Religion Change: दबंगों से परेशान होकर युवक ने लिया धर्म परिवर्तन का फैसला, प्रशासन को दिया आवेदन

255
Religion Change

Religion Change: दबंगों से परेशान होकर युवक ने लिया धर्म परिवर्तन का फैसला, प्रशासन को दिया आवेदन

छतरपुर: धर्म परिवर्तन करने को लेकर आवेदन देने का मामला सामने आया है। जहां जनसुनवाई में युवक ने आवेदन दिया है। युवक की मानें तो वह दबंगों से भारी परेशान है जिसके चलते उठाने यह कदम उठाया है और धर्म परिवर्तन करने का फैसला लिया है।

IMG 20241031 WA0049 scaled

Also Read: Pensioners Not Happy: महंगाई राहत देय तिथि से भुगतान नहीं, पेंशनरों ने मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की मांग की, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलने का समय मांगा! 

पीड़ित युवक मुकेश यादव का आरोप है कि उसके घर पर दबंग लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिसकी उसने पुलिस में शिकायत भी की थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे कि वह भारी परेशान है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मुकेश यादव (पीड़ित)-

 

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड का है जहां पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी समस्या का निराकरण न होने पर उसने धर्म परिवर्तन करने जैसा कदम उठाने का फैसला लिया है।

Also Read: Chargesheet Filed Against IT Commissioner : ₹10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाए IT कमिश्नर की मुश्किलें बढ़ी, CBI ने चार्जशीट दायर की!

वहीं SP की मानें तो आवेदन जमीन संबंधी है। दबंगों के डर से घर न जाने की बात पर कहा कि थाना पुलिस आवेदक से लगातार संपर्क में बनी हुई है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अगम जैन (SP छतरपुर)-

 

Also Read: Heart Wrenching News: पति से विवाद के बाद बच्चों सहित कुएं में कूदी मां,दोनों मासूम बच्चों की मौत