Religious Benefit: दीपावली पर्व पर प्रदेश के अद्भुत महालक्ष्मी मंदिर पर आरती में दख परिवार ने लिया धर्मलाभ!

854
Religious Benefit

Religious Benefit: दीपावली पर्व पर प्रदेश के अद्भुत महालक्ष्मी मंदिर पर आरती में दख परिवार ने लिया धर्मलाभ!

Ratlam : शहर के माणकचौक स्थित मां महालक्ष्मी मंदिर पर पांच दिवसीय दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसमें देशभर से श्रद्धालु रतलाम पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे हैं। बुधवार, गुरुवार धनतेरस और दीपावली की दरमियानी रात को शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार के व्यवसाई अतुल दख परिवार ने आरती में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लिया।

Also Read: Maharashtra Assembly Elections : भाजपा बागियों को मना नहीं सकी, जहां भाजपा मजबूत वहां बागी भी ज्यादा!

आरती में चांदमल (करेणीवाला) परिवार के हंसमुख, अनोखीलाल, महावीर, अतुल, कीर्ति, अंकित, हर्षित, अर्पित, चेतन, प्रखर, मोहित, रीना, समीक्षा, रानु, दीपिका, पूजा, खुशबू, वंशिका, पर्व, काव्य, देशना, मिशिका, गट्टु, रंजीत, आशीष कटकानी, संदीप सोनी, रवि पगारिया मयंक आदि परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर धर्मलाभ लेकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर आरती उतार धर्मलाभ लिया।

WhatsApp Image 2024 10 31 at 16.18.47 1

Also Read: ADM Suicide Case : ADM की आत्महत्या के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हिरासत में, अग्रिम जमानत याचिका खारिज!

बता दें कि रतलाम स्थित मां महालक्ष्मी जी के मंदिर में भक्त मंदिर की सजावट के लिए सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, मूर्तियां हीरे मोती जवाहरात नकद रुपए लेकर पहुँचते हैं और पांच दिनों तक यहां बतौर सजावट रखे जाते हैं। मंदिर के भक्तों की मान्यता है कि यहां पर रखे गए सोने-चांदी हीरे-मोती-जवाहरात को रखने से घरों में बरकत होती हैं और कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती हैं।

WhatsApp Image 2024 10 31 at 16.18.47 2

Also Read: Difficult to Eat Due to Inflation : गरीब कैसे मनाए दीवाली, सभी दालें ₹200, धनिया ₹120 और लहसुन ₹450 किलो!

यहां दर्शन करने प्रदेश भर से भक्त रतलाम पहुँच रहे हैं धनतेरस को मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया। जहां श्रृद्धालु भाई-दूज तक दर्शन लाभ ले सकेंगे। यह मंदिर जिला प्रशासन के अधीन होकर यहां पांचों दिन पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी तैनात रहते हैं और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में समूचा मंदिर परिसर रहता है।

WhatsApp Image 2024 10 31 at 16.18.48

Also Read: Devendra Joshi is no More: जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक देवेंद्र जोशी नहीं रहे