Religious Conversion Complaint : धर्म परिवर्तन की शिकायत पर हंगामा

472

Religious Conversion Complaint : धर्म परिवर्तन की शिकायत पर हंगामा

Indore : तेजाजी नगर इलाके में उस वक़्त हंगामा मच गया, जब बड़ी संख्या में एकत्रित आदिवासियों के धर्मपरिवर्तन का दवाब बनाए जाने का आरोप लगाया गया। एक ईसाई दंपत्ति के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने हल्ला बोला। यह घटना नए साल की रात की बताई गई है।

इस इलाके में रहने वाले ईसाई दंपति मनीष और उनकी पत्नी मनीषा दोनो ईसाई धर्म के प्रचारक हैं। हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों को खबर मिली कि तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले यह दंपति लगातार पिछले कुछ समय से इलाके में धर्म परिवर्तन के लिए लोगों पर दबाव बनाते हैं। नए साल पर बड़ी संख्या में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन की भी यहां तैयारी की जा रही है।

नए साल की शाम मंच को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में आदिवासी यहां एकत्रित है और शाम को सनावदिया ग्राम के पैरामेडिकल कालेज ग्राउंड में ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके बाद हिन्दू जागरण मंच के सदस्य यहां पहुंचे और हंगामा कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Also Read: Kissa-A-IAS: BJP के विरोध के बावजूद Chief Secretary की कुर्सी तक पहुंचने वाला पहला मुस्लिम IAS

इस हंगामे के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद आदिवासी हंगामा होते देख भाग निकले। पुलिस दंपति को थाने ले आई जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि 400 की संख्या में आदिवासियों को प्रेयर और भोज के लिए बुलाया था, धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने दंपत्ति पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।