Removal Action : लोहार पट्टी से खजूरी बाजार तक 7 ट्रक सामान जब्त

सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखने पर कार्रवाई

848

Removal Action : लोहार पट्टी से खजूरी बाजार तक 7 ट्रक सामान जब्त

Indore : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लोहार पट्टी से टोरी कॉर्नर से होते हुए खजूरी बाजार तक बनाई गई सड़क पर कोठी, अलमारी, पलंग, झूले एवं अन्य सामग्री रखकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नगर निगम के रिमूवल विभाग ने कार्रवाई करते हुए 7 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की।

WhatsApp Image 2022 12 17 at 8.37.51 PM

नगर निगम ने शहर के बढ़ते यातायात के मद्देनजर सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद लोहार पट्टी, मल्हारगंज से खजूरी बाजार तक विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोग सड़क पर सामग्री रखकर व्यवसाय कर रहे थे। जबकि, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध निगम मार्केट एवं रिमूवल विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 12 17 at 8.37.51 PM 1

शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सामान जब्ती की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई की गई। इस दौरान रिमूवल विभाग के अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे, विनीत तिवारी, रिमूवल विभाग के सुपरवाइजर एवं निगम कर्मचारी उपस्थित थे।