Remove Encroachment Action : अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रक सामान जब्त!

नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की साझा कार्रवाई!

260

Remove Encroachment Action : अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रक सामान जब्त!

Indore : नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने यातायात को सुगम बनाने के लिए साझा कार्रवाई की। कई दुकानों के शेड, ओटले और सड़क तक का अतिक्रमण हटाया गया।

IMG 20250119 WA0027

झोन क्रमांक 17 के अंतर्गत बाणगंगा ब्रिज के यादव पेट्रोल पम्प तक 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। 60 से अधिक टीन शेड और 28 से अधिक चढ़ाव भी हटाए गए। 5 टू व्हीलर और एक कार जब्त की गई। एसडीएम नारायण सिंह बड़कुल एवं जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील एवं ट्रैफिक टीआई सीमा भंडारी, हेड कास्टेबल नानूराम चावड़ा, नगर निगम स्टाफ एवं पुलिस बल उपस्थिति रहा।

नगर निगम की रिमूवल टीम ने होमगार्ड का बाल के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया। रोड के दूसरी तरफ करीब 200 लोगों को चेतावनी दी ओर दुकानदारों को अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए।