जाने-माने रणजी प्लेयर रमीज खान ने लिया सन्यास

485

जाने-माने रणजी प्लेयर रमीज खान ने लिया सन्यास

इंदौर

मध्य प्रदेश के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी रमीज खान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषना की जिसकी सूचना विधिवत उन्होंने एमपीसीए को दी।
रमीज खान ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2001 में मध्य प्रदेश की और से अंडर-15 टीम से शुरू की और उन्होन मध्य प्रदेश की और से कुल मिलाकर 167 बोर्ड मैच खेले जिसमे 38 रणजी प्रथम श्रेणी मैच 36 सूची ए विजय हजारे 16 टी-20 मुस्ताक अली मैच और अंडर-15 से लेकर अंडर-25 तक 77 मैच में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया, रमीज खान ने सबी मैचो में कुल मिलाकर 5857 रन बने जिसमे 14 शतक 24 अर्धशतक शमिल है। साथ ही अंडर -15 से अंडर -25 तक 8 बार मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी। रमीज खान का 2007 में अंडर -19 जोनल टीम 2009 में बीसीसीआई बल्लेबाजी विशेषज्ञ अकादमी और 2011 में देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में चयन हुआ। साथ हाय मध्य प्रदेश की टीम से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का भी दौरा किया। इसके अलावा एमपीसीए ने उनके बोर्ड से मेल खाता है उत्कृष्ट प्रधान के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया अवार्ड से सम्मानित किया।
रमीज ने अपने कप्तान रहे संजय पांडे, देवेंद्र बुंदेला मोहनीश मिश्रा, नमन ओझा को धन्यवाद दिया और उनके कोच रहे अरुण सिंह और मुकेश सहनी और अन्य कोच के जोगदान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही विशेष रूप से संजय जगदले सर का ।