Renue of 139 Liquor Shops : 64 मदिरा समूहों में 50 समूह की 139 दुकानों का नवीनीकरण, 15% की वृद्धि!

1148 करोड़ का राजस्व सुरक्षित जो कुल राजस्व का 76.06% आंका गया!

297

Renue of 139 Liquor Shops : 64 मदिरा समूहों में 50 समूह की 139 दुकानों का नवीनीकरण, 15% की वृद्धि!

Indore : शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति अनुसार इंदौर जिले के 64 मदिरा समूहों का वर्तमान में प्रचलित मूल्य में 15% की वृद्धि कर वर्ष 24-25 का आरक्षित मूल्य रु 1509,48,22,326 निर्धारित कर वर्तमान लाइसेंसियों को इस मूल्य पर लाइसेंस का नवीनीकरण का मौका दिया गया था। 64 में से 43 मदिरा समूहों के लाइसेंसियों द्वारा इसमे रुचि दिखाते हुए 1035,13,71,095 रु के राजस्व के आवेदन 17 फरवरी तक किए।

शेष 21 समूह पर अन्य पात्र आवेदकों से लॉटरी आवेदन 22 फरवरी तक प्राप्त किए जिसमें 7 मदिरा समूह जिनका आरक्षित मूल्य रु 112,95,68,065 रु है, उनके लिए 31 लॉटरी आवेदन प्राप्त हुए। नवीनीकरण आवेदन पत्रों तथा लॉटरी आवेदन पत्रों का निराकरण कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा किया गया। जिसमें कुल राजस्व के 75% से अधिक के नवीनीकरण/लॉटरी आवेदन प्राप्त होने पर पात्र आवेदकों के पक्ष में किया गया।

नवीनीकरण तथा लॉटरी के माध्यम से निष्पादित कुल 50 मदिरा समूहों जिनका आरक्षित मूल्य 1148,09,39,160 रु है जो कि जिले के निहित कुल राजस्व का 76.06% है। शेष 14 समूहों जिनका आरक्षित मूल्य 361,38,83,166 रु है का निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से 27 फरवरी से पोर्टल पर टेंडर आमंत्रित कर किया जाएगा, जिनका निष्पादन 4 मार्च को कलेक्टर कार्यालय पर किया जाएगा।