Repatriation of 3 IAS Officers: 3 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी

1357
CG News
Shortage of IAS Officers

Repatriation of 3 IAS Officers: 3 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत 3 IAS अधिकारियों की सेवाएं वापस अपने Parent Cadre को कर दी है।

ये अधिकारी हैं: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 90 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी विजय कुमार सिंह. वे वर्तमान में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर विभाग में सचिव हैं और इन्हें पंजाब सरकार के आग्रह पर वापस अपने Parent Cadre में भेजा गया है।

कर्नाटक कैडर के 95 बैच के अधिकारी एम महेश्वर राव एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंशियल एडवाइजर स्पेस विभाग से अपने पैरेंट कैडर में वापसी कर रहे हैं।

इसी प्रकार तेलंगाना कैडर के 2013 बैच के अधिकारी अद्वैत कुमार सिंह भी अपने कैडर में वापसी कर रहे हैं। सिंह वर्तमान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में उप सचिव हैं।

डीओपीटी द्वारा इन तीनों IAS अधिकारियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं।