मुख्यमंत्री श्री चौहान से विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर माना आभार

1208

मुख्यमंत्री श्री चौहान से विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर माना आभार

 

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। उन्होंने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों के महँगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अपनी समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की और ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के हितों का हमेशा ख्याल रखती है। इस मौके पर अध्यक्ष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति श्री रमेश शर्मा और मध्यप्रदेश निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे भी मौजूद थे।