गणतंत्र दिवस समारोह: मुख्यमंत्री इंदौर में और मंत्रीगण अन्य जिलों में करेंगे ध्वजारोहण

जानिए कौन-कौन से जिलों में करेंगे कलेक्टर ध्वजारोहण

1156

भोपाल: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे|

प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में कलेक्टरों को जारी पत्र में बताया गया है कि नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसीराम सिलावट ग्वालियर, भूपेंद्र सिंह भोपाल, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह मंडला, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया देवास, सुश्री मीना सिंह मांडवे अनूपपुर, कमल पटेल खरगोन, गोविंद सिंह राजपूत भिंड, बृजेंद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद, विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़, डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सीहोर, डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, प्रेम सिंह पटेल बुरहानपुर, ओमप्रकाश सकलेचा सिवनी, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया सागर, मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर, भारत सिंह कुशवाह श्योपुर, इंदर सिंह परमार बेतूल, रामखेलावन सिंह पटेल शहडोल रामकिशोर कावरे पन्ना,बृजेंद्र सिंह यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया और एसपीएस भदोरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

इसके अलावा निवाड़ी, हरदा, सतना, कटनी, आगर मालवा, सीधी, दमोह, सिंगरौली, विदिशा, धार, अशोक नगर, छतरपुर, नीमच, रायसेन,डिंडोरी, बालाघाट, अलीराजपुर, मुरैना, झाबुआ और उमरिया जिलों में जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में संबंधित जिलों के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।