Reshuffle At ADG Level: 9 IPS अधिकारियों के तबादले

909
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

Reshuffle At ADG Level: 9 IPS अधिकारियों के तबादले

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

 

जयपुर: राजस्थान सरकार ने कल देर रात 9 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं।

इन तबादलों में एडीजी वीके सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी एटीएस-एसओजी बनाया गया है। वीके सिंह को सरकार ने आते ही पेपरलीक के लिए गठित एसआईटी का हैड बनाया था। वहीं अब एटीएस-एसओजी की जिम्मेदारी दी गई है।आदेश में वसुंधरा राजे सरकार में जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे संजय अग्रवाल को भी इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर लगाया हैं। कांग्रेस के शासनकाल में उन्हें प्राइम पोस्टिंग नहीं मिली थी। फिलहाल वे एडीजी पुलिस मुख्यालय थे।

IMG 20240127 WA0002

एडीजी आनंद कुमार श्रीवास्तव गहलोत सरकार में जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे। इन्हें पिछली बीजेपी सरकार में भी हमेशा फील्ड पोस्टिंग ही मिली। ये बीजेपी सरकार में उदयपुर रेंज आईजी व कोटा रेंज आईजी रहे थे। फिलहाल ये एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे। लेकिन इस बार इन्हें प्राइम पोस्टिंग से हटाकर एडीजी ऑर्म्ड बटालियन में लगाया गया है। एडीजी विशाल बंसल को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी कार्मिक विभाग और एडीजी एस सेंगाथिर को एडीजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।आईजी से प्रमोट होकर एडीजी बने तीन आईपीएस अधिकारियों को आज जारी आदेशों के तहत एडीजी के पद पर पदस्थ किया गया है।इनमें आईपीएस रुपिंदर सिंघ को एडीजी जेल, भूपेन्द्र साहू को एडीजी तकनीकी सेवाएं और डॉ. बीएल मीणा को एडीजी पुलिस कम्युनिटी पॉलिसिंग के पद पर पदस्थ किया गया है।