Resignation of IPS Sidhharth Kaushal: 2012 बैच के IPS का खुलासा – निजी कारणों से लिया फैसला, दबाव की सभी अटकलें खारिज

503

Resignation of IPS Sidhharth Kaushal: 2012 बैच के IPS का खुलासा – निजी कारणों से लिया फैसला, दबाव की सभी अटकलें खारिज

 

आंध्र प्रदेश कैडर के सीनियर IPS अधिकारी सिद्धार्थ कौशल ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दिया, जिससे उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। मीडिया में कयास लगाए गए कि उनके फैसले के पीछे ऑफिस पॉलिटिक्स, काम का प्रेशर या किसी तरह का बाहरी दबाव हो सकता है। सिद्धार्थ भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के अधिकारी हैं।

 

लेकिन सिद्धार्थ कौशल ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनका इस्तीफा पूरी तरह से व्यक्तिगत, स्वतंत्र और स्वैच्छिक है और इसका किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या बाहरी दबाव से कोई संबंध नहीं है। कौशल ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों और परिवार की इच्छाओं के अनुरूप लिया है।

उन्होंने मीडिया से अपील की कि उनके फैसले को लेकर गलत खबरें या अफवाहें न फैलाई जाएं। फिलहाल कौशल ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।