शहर की खुशहाली के 25 संकल्पों के साथ भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के संकल्प पत्र का हुआ विमोचन!

सकारात्मक राजनीति को प्रोत्साहित करने हेतु किया अधिक से अधिक मतदान का आव्हान!

690

शहर की खुशहाली के 25 संकल्पों के साथ भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के संकल्प पत्र का हुआ विमोचन!

Ratlam : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि भारत को तेज गति से आगे बढ़ाना हैं। उसी गति से हमने भी रतलाम को आगे बढ़ाया हैं। दीपावली पर्व खुशहाली का पर्व हैं। एटलेन एक्सप्रेस-वे का लाभ लेते हुए उसके समीप मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम के लिए खुशहाली लेकर आ रहे हैं। इस बात की गारंटी 4 नवंबर को रतलाम आए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी दी है।

उन्होंने रतलाम को मालवा का प्रमुख व्यावसायिक और व्यापारिक केंद्र बनाने की बात कही हैं, जिससे देश और दुनिया में रतलाम पहचाना जाएगा। हम अगले 5 वर्ष में रतलाम के परिदृश्य को बदलना चाहते है। उसमें मेगा इंडस्ट्रियल पार्क अहम भूमिका निभाएगा। चुनाव में मतदान की भूमिका सबसे अहम होती है, इसलिए सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देने के लिए हर समाज अधिक से अधिक मतदान करें।

यह शहर विधायक विधानसभा चुनाव प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने कही वह दीपावली पर्व पर आयोजित दीप मिलन समारोह में बोल रहे थे।

चेतन्य काश्यप द्वारा आयोजित दीप मिलन समारोह में भविष्य के रतलाम की संकल्पनाओं को समाहित कर 25 बिंदुओं के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में अतिथियों ने भी उपस्थितजनों को दीप पर्व की शुभकामनाएं देते हुए रतलाम में ऐतिहासिक जीत का संकल्प व्यक्त किया। आरंभ में काश्यप परिवार की ओर से सिद्धार्थ काश्यप एवं श्रवण काश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, सेवाभावी संस्थाए, प्रबुद्धजन, भाजपा पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया।

जानिए क्या हैं विधायक के संकल्प, भविष्य के खुशहाल रतलाम के संकल्प

काश्यप ने अपने संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि रतलाम के समीप 1550 हेक्टेयर भूमि पर 460 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में 75 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा और करीब 1 लाख 75 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

इसका शिलान्यास बीना रिफाईनरी के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा किया जा चुका है। अब इस प्रकल्प को शीघ्र प्रारंभ करवाना है।

IMG 20231114 WA0066

▫️प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक करीब 4000 झुग्गीवासियो को पक्के मकान मिल गए एवं शेष चिन्हित करीब 1500 परिवारों को पक्का मकान का लाभ दिलवाकर रतलाम को प्रदेश का पहला झुग्गी मुक्त शहर बनाना।
▫️अवैध-अविकसित कॉलोनी में विकास कार्य
अवैध एवं अविकसित कॉलोनियों का कलंक मिटने के बाद शहर की 126 कॉलोनियों में विकास कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराना।
▫️मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी विभाग
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विभाग प्रारम्भ कराना, जिसमें मुख्यतः कार्डियक चिकित्सा में संबंधित जैसे कार्डियोलाजिस्ट, कार्डियक सर्जन, इमेजिंग विशेषज्ञ, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक की सारी सुविधा उपलब्ध हो ताकि मरीजों को इमरजेंसी में शहर से बाहर न जाना पड़े और यहीं समय पर, बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो।
▫️नवीन जिला चिकित्सालय
जर्जर हो रहें जिला चिकित्सालय को गोल्ड काम्प्लेक्स रिडेसीफिकेशन योजना के तहत 70 साल पुराने भवनों को शिफ्ट कर 300 बेड का नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, इसे शीघ्रता से पूर्ण करवाकर शहर के लिए अधिक चिकित्सा सुविधा एवं अधिक डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
▫️संजीवनी क्लीनिक
घर के पास प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से 2.5 करोड़ रुपए की लागत से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बन रहे 10 संजीवनी क्लीनिक के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना।
▫️इन्टीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
खिलाड़ियो के लिए 15 करोड़ करोड़ की लागत से बन रहे इन्टीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रकल्प को शीघ्र पूर्ण कराना एवं सामने की भूमि पर प्रस्तावित हॉकी टर्फ मैदान की योजना तैयार कर अमल में लाना।
▫️ऑडिटोरियम
रिडेसीफिकेशन योजना के तहत स्वीकृत 750 सीटर अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑडिटोरियम को शीघ्र पूर्ण करवाना।
▫️प्रतिदिन जल
कस्तूरबा नगर क्षेत्र से चरणबद्ध प्रतिदिन जल प्रदाय प्रारम्भ हो चुका हैं। इसे शेष क्षेत्रों में भी शीघ्रता से प्रारम्भ करवाना एवं अमृत 2 योजना के तहत 273 कि.मी. नई पेयजल पाईप लाईन एवं 12 एमएलडी का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 7 नयी पानी की टंकियां, धोलावाड में पंप हाउस, फ्लोटिंग प्लाटून (तैरता प्लेटफार्म) का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाना।