Respect for Safety : पहले CM ने तारीफ की, अब CP ने सम्मान किया!

दुनियाभर में इंदौर की चाक चौबंद सुरक्षा बढ़ाने वालों को प्रशंसा पत्र!

1120

Respect for Safety : पहले CM ने तारीफ की, अब CP ने सम्मान किया!

देखिए क्या कह रहे हैं पुलिस कमिश्नर 

Indore : पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को अपने सभी पुलिस अधिकारियों और अलग-अलग थाना प्रभारियों का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सम्मान उन पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों को दिया गया, जिनकी निगरानी में पिछले दिनों शहर में आयोजित किए गए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था।

ये वो पुलिसकर्मी हैं, जो दोनों आयोजनों के दौरान शहर भर में अपने अपने सुनिश्चित स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात थे। पिछले दिनों इंदौर में आयोजित किए गए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर समिट में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारियों को इस आयोजन में तैनात किया गया था। पुलिस द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे आए हुए प्रवासी भारतीय और इन्वेस्टर्स मीट में शामिल उद्योगपतियों के लिए दी गई।

IMG 20230203 WA0008

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सम्मान समारोह में कहा कि आयोजन के दौरान शहर में किसी भी स्थान पर जरा सी भी चूक देखने को नहीं मिली थी। इस दौरान शहरभर में कोई पुलिस की कोई लापरवाही भी दिखाई नहीं दी। पुलिस की व्यवस्थाओं को देख प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुश हुए थे।

दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों को भी प्रवासी भारतीयों ने बेहतर सुरक्षा इंतजाम रखने के लिए बधाई दी। इसी को लेकर गुरुवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अपने सभी डीसीपी एडिशनल डीसीपी और थाना प्रभारियों का प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया।