
सरकारी स्कूल के बच्चों को कागज़ पर खाना परोसने वाले मामले में जिम्मेदार कर्मचारी निलंबित
श्योपुर (मध्यप्रदेश)। जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को कागज़ पर खाना परोसे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एम. एल. गर्ग ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए । प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, निगरानी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गर्ग ने कहा, “हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो।”
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मध्याह्न भोजन योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और स्कूलों में बच्चों को सम्मानजनक व स्वच्छ व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।





