Result Open : 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट खुला, शहरों से आगे निकले गांव के बच्चे!

2654

Result Open : 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट खुला, शहरों से आगे निकले गांव के बच्चे!

5वीं में 82.27%, 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल!

Indore : बोर्ड पैटर्न पर कराई गईं राज्य शिक्षा केंद्र की 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस बार का रिजल्ट ग्रेड पर आधारित है। 5वीं का रिजल्ट 82.27% और 8वीं में 76.09% रहा। ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने अच्छा परफॉर्म किया। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।
छात्राओं का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3% छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3% है। 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं। 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए। ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर देख सकते हैं।
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 12 साल बाद दोनों परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर मार्च से अप्रैल के बीच हुई। पिछले साल बोर्ड पैटर्न पर 5वीं और 8वीं के एग्जाम सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही हुए थे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद ये परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर फिर शुरू हुई हैं। 2010 में लास्ट बोर्ड था।

24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी
2022-23 के सेशन में सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक धनराजू एस ने बताया, 24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 87 हजार सरकारी, 24 हजार प्राइवेट स्कूल और 1 हजार से ज्यादा मदरसों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे।

मार्च-अप्रैल में हुई थी परीक्षा
5वीं की परीक्षा 31 मार्च और 8 वीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी। प्रदेश में 12 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए थे। राज्य शिक्षा केंद्र के प्रवक्ता अमिताभ अनुरागी ने बताया कि पिछले साल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन हुआ था। किस क्लास में बोर्ड पैटर्न लागू करना है या नहीं, यह राज्यों पर छोड़ दिया गया था। मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं में बोर्ड पैटर्न लागू किया गया था। 2022 में सिर्फ सरकारी स्कूल में इसे लागू किया गया, लेकिन इस साल प्राइवेट स्कूल और मदरसों में भी बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं कराई गईं।