1986 बैच के Retd.IAS यदुवेंद्र माथुर का चेन्नई में निधन 

1353

1986 बैच के Retd.IAS यदुवेंद्र माथुर का चेन्नई में निधन 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

चेन्नई: राजस्थान कैडर के 1986 बैच के रिटायर्ड IAS यदुवेंद्र माथुर का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया।

यदुवेंद्र माथुर का चेन्नई में हार्ट सर्जरी के दौरान हुआ निधन हुआ है। यदुवेंद्र माथुर ने शनिवार शाम 5.20 बजे आखिरी सांस ली।

यदुवेंद्र माथुर नीति आयोग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे । वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थान कैडर के 1986 बैच के टॉपर थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों ने यदुवेंद्र माथुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।