Retired IAS Officer Gets Important Assignment: रिटायर्ड IAS अधिकारी को बनाया DG गुणवत्ता परिषद

800

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के रिटायर्ड अधिकारी अशोक शाह को मध्यप्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद का महानिदेशक पदस्थ किया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष या आगामी आदेश जो भी पहले हो, तक लागू रहेगी। इस संबंध में नियुक्ति की सेवा शर्ते प्रथक से शासन द्वारा जारी की जाएगी।