सेवानिवृत प्रोफेसर बादल की सड़क दुर्घटना में मौत..

485

सेवानिवृत प्रोफेसर बादल की सड़क दुर्घटना में मौत..

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर के महाराजा कॉलेज से अंग्रेजी विभाग के सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ आर के बादल का बस सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है वह अपनी बेटी के साथ सड़क पर कर रहे थे उसी समय तेज रफ्तार बस ने आकर उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनकी बेटी बाल बाल बच गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बात दें कि बादल 81 वर्ष के थे वह छतरपुर महाराजा कॉलेज में इंग्लिश विभाग के एचओडी के पद पर रहे हैं। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.आर के बादल फिलहाल शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर में निवासरत हैं जो कि इलाज के लिए जिला अस्पताल आ रहे थे तभी छत्रसाल नगर के समीप तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जप्त कर सिविल लाइन थाने में रखा दिया है। तो वहीं मामले में जांच और अग्रिम कार्यवाही जारी है।