जनसंपर्क के रिटायर्ड अधिकारी पाराशर नहीं रहे

830

भोपाल: श्री आर एस पाराशर सेवानिवृत्त उप संचालक जनसंपर्क का बीती रात भोपाल में निधन हो गया।
सागर जिले के माल्थोन के मूल निवासी श्री पाराशर वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे.
उनका बेटा गुना में पदस्थ है, जिसके आने पर दोपहर बाद आज श्री पाराशर की अंत्येष्टि होगी। श्री पाराशर मध्यप्रदेश विधानसभा में भी सूचना अधिकारी का दायित्व संभाल चुके थे। वे हंसमुख और परिश्रमी स्वभाव के व्यक्ति थे।

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि