MP Panchayat Election : आज चुनाव की तारीख की घोषणा संभव

निर्वाचन आयोग साल के अंत तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में

793
MP Panchayat Election

Bhopal : मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की आज सोमवार को होने वाली एक बैठक में पंचायत चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों का आरक्षण नहीं हुआ है। इस बैठक में इस मसले पर भी कोई फैसला हो सकता है। आज 22 नवंबर को होने वाली निर्वाचन आयोग की बैठक में पंचायत चुनावों की तारीखों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

राज्य में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। दोनों चरणों के बीच 10 से 15 दिन का अंतर आ सकता है। यह भी फैसला किया जा सकता है कि चुनाव कब होंगे और कब से राज्य में आदर्श आचार संहिता लगाई जाएगी। प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण अभी नहीं हुआ है, जिसे पंचायत चुनाव में रुकावट की सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर भी जल्द ही फैसला हो सकता है. इन्हीं सब के मद्देनजर सोमवार को होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है।

प्रदेश में भले ही अब तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन पंचायत चुनावों की आहट तेज है। निर्वाचन आयोग कभी भी यह घोषणा कर सकता है। क्योंकि, चुनाव की तैयारियों का काम तेजी से चल रहा है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग 2021 के अंत तक पंचायत चुनाव पूरे कराना चाहता है। आयोग बड़े स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटा है। आयोग स्पष्ट कर चुका है कि वह पूरी तरह से पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है।

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलों में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, निर्वाचन नामावली को तैयार करना और चुनाव से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने जैसे कई अहम निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। कई जिलों में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन शुरू भी हो चुका है।