Return from Ukraine : MP के स्टूडेंट्स की वापसी शुरू

एक स्टूडेंट शनिवार को लौटा, 4 की वापसी रविवार को

1130
Return from Ukraine : MP के स्टूडेंट्स की वापसी शुरू

Bhopal : यूक्रेन के 4 छात्र/छात्राएँ कल एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से भारत लौटेंगे। आलीराजपुर का एक स्टूडेंट चेल्सी राठौड़ आज भारत लौट आया। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने दी। उन्होंने बताया कि ये सभी स्टूडेंट मध्यप्रदेश से हैं। इन सभी को बुडापेस्ट से भारत लाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल के लोकेश पटेल, बैतूल के योगेश त्यागी, सतना के सुनील पांडे और इंदौर जेनिशा जैक रविवार को भारत लौटेंगे।