Reunion of 1974 Batch Bureaucrats: मसूरी में 1974 बैच के सिविल सर्विसेस का 50 वर्षीय गोल्डन जुबली रीयूनियन कार्यक्रम, MP कैडर के 6 अधिकारियों ने भाग लिया

529

Reunion of 1974 Batch Bureaucrats: मसूरी में 1974 बैच के सिविल सर्विसेस का 50 वर्षीय गोल्डन जुबली रीयूनियन कार्यक्रम, MP कैडर के 6 अधिकारियों ने भाग लिया

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में 1974 बैच के सिविल सर्विसेस का 50 वर्षीय गोल्डन जुबली रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इस बैच के IAS, IPS, IRS अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 16.28.14 1

कुल शामिल 89 अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर के 5 IAS अधिकारी ख़ुशी राम, के एम आचार्य, श्रीमती सुषमानाथ, श्रीमती रंजना चौधरी, श्रीमती अलका सिरोही व IPS के एकमात्र एन के त्रिपाठी सपत्नीक सम्मिलित हुए।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 16.28.14 2

इस रीयूनियन कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिकारियों ने अपने बैच के दिवंगत अधिकारियों को श्रद्धांजली अर्पित की। इसके उपरांत औपचारिक कार्यक्रम में अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के विशिष्ट अनुभवों को प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 16.28.15

अधिकारियों द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अकादमी के डायरेक्टर ने इस बैच के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र अपने हाथों से वितरित किए।