Revenge Porn: क्या है रिवेंज पोर्न और क्यों आया चर्चा में?
Revenge Porn अपने साथी या किसी अन्य द्वारा किसी व्यक्ति की निजी / अश्लील सामग्री का प्रचलन और ऑनलाइन वितरण बदला लेने वाली पोर्न की श्रेणी में आता है। एक बार पोस्ट होते ही सोशल मीडिया या पोर्न साइट्स पर, तस्वीरों को लाखों लोगों द्वारा देखा जा सकता है। सेक्स क्लिपिंग्स के स्क्रीनशॉट साझा करना भी बदला लेने वाले पोर्न के अंतर्गत आएगा।
रिवेंज पोर्न’… जो सुनने में किसी फिल्म या सीरीज के नाम जैसा लग रहा है, लेकिन हकीकत में यह कोई फिल्म या सीरीज का नाम नहीं है। जी हां, जिस तरह एआई द्वारा डीपफेक में कुछ भी दिखाया जाता है, उसी तरह ‘रिवेंज पोर्न’ में हैवानियत की सभी हदें पार की जाती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये ‘रिवेंज पोर्न’?
‘रिवेंज पोर्न’ में ऑनलाइन शोषण होता है। जी हां, इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं कि एक कपल है, लेकिन अब वह अलग हो गया है। अगर दोनों आपसी सहमति से अलग नहीं हुए हैं और दोनों में कुछ खटपट है तो एक पार्टनर दूसरे से बदला लेने के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है। अपने पार्टनर को नीचा दिखाने के लिए कोई भी घिनौनी हरकत करना या फिर अपने एक्स को हर्ट करने के लिए सभी सीमाएं लांघ देने को ही ‘रिवेंज पोर्न’ कहते हैं।
हाल ही में एक विदेशी एक्ट्रेस के साथ ‘रिवेंज पोर्न’ किया गया। महिला की पहचान को गुप्त रखते हुए रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्ट्रेस के एक्स ने ही उनके साथ ‘रिवेंज पोर्न’ किया है। एक्ट्रेस के एक्स ने उनके अश्लील और प्राइवेट फोटो वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए। बता दें कि विदेशी एक्ट्रेस संग जो भी हुआ है, वह ‘रिवेंज पोर्न’ का ही हिस्सा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो ‘रिवेंज पोर्न’ में अपने एक्स पर एसिड भी फेंक देते हैं। उन्हें परेशान करने के लिए उनकी प्राइवेट फोटो और वीडियो को पब्लिक में रिवील कर देते हैं। अगर ‘रिवेंज पोर्न’ को एक लाइन में समझें तो इसका सीधा मतलब है कि अपने एक्स से बदला लेने के लिए उसे किसी भी हद तक परेशान करना।
यह तो सभी जानते हैं कि अगर कोई भी किसी की प्राइवेसी के आड़े आता है तो वह कानूनन अपराध है। रही बात महिलाओं की तो अगर किसी महिला के साथ इस तरह की घटना होती है तो वह IT Act 2008 के सेक्शन 66E को यूज कर सकती है। सेक्शन 354सी और 66ई के तहत 3 साल की सजा या 2 लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। अगर सेक्सुअल मैटेरियल को सोशल किया जाता है तो सेक्शन 67ए के तहत 5 साल की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। महिलाएं इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 504, 506 और सेक्शन 500 (मानहानि) के तहत भी रिवेंज पोर्न की शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।