
Revenue Recovery जिले में 72 लाख की आरआरसी वसूली!
Ratlam : जिले के 10 वर्ष पुराने प्रकरण में एएलएस रियल स्टेट एंड डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड से 72 लाख रुपए की आरआरसी वसूली करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी जिला पंजीयक प्रशांत पाराशर ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के नेतृत्व में जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा पुराने आरआरसी बकायदारों पर कड़ी कार्यवाहीं करते हुए पिछले 2 माह के सतत् व्यक्तिगत प्रयास से आरआरसी वसूली करने में सफलता प्राप्त की है। यह रतलाम जिले की अब तक की सबसे बड़ी आरआरसी वसूली राशि हैं!





