Rewa Rape Case : CM के मंच से निर्देश के बावजूद कमरा अलॉट करने वाले अधिकारी पर अभी तक कार्रवाई नहीं!
Rewa : दुष्कर्मी महंत सीताराम वाला मामला लगता है ठंडा पड़ने लगा। क्योंकि, मुख्यमंत्री के चीख-चीखकर ये कहने के बावजूद कि राजनिवास सर्किट हाउस में जिसने भी दुष्कर्मी को कमरा अलॉट किया, उस पर कार्रवाई होगी! पर, ऐसा कुछ नहीं हुआ! मुख्यमंत्री के मंच से दिए निर्देशों के बावजूद उस अधिकारी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई!
इसके अलावा जिले के किसी अधिकारी पर गाज नहीं गिरी जो उस दुष्कर्मी महंत से आशीर्वाद लेने जाते रहे और जिनके फोटो वायरल हुए।
कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने सर्किट हाउस बुक करने वाले एसडीएम रीवा अनुराग तिवारी जो प्रोटोकॉल अधिकारी भी हैं, पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, विधायक ने महंत सीताराम को शरण देने वाले समदड़िया बिल्डर्स के समदड़िया कांपलेक्स को गिराने की मांग उठाई। उन्होंने मामले को लेकर कमिश्नर अनिल सुचारी को पत्र सौंपा, जिसमें दुष्कर्म कांड में निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने अपने पत्र में दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने वाले एसडीएम रीवा अनुराग तिवारी पर कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने कमरा अलॉट किया था। आश्चर्य की बात ये कि मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद एसडीएम अनुराग तिवारी को बचाया जा रहा है!
पंजाब की आप सरकार केंद्र के साथ झगड़े के मूड में
एसडीएम पर कार्रवाई हो, समदड़िया कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चले
रीवा एसडीएम अनुराग तिवारी ने बिना जांच के आपराधिक मामलों में शामिल विनोद पांडे के नाम से सर्किट हाउस में कमरा बुक किया था।
इसी कमरा नंबर-4 में दुष्कर्म हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से सर्किट हाउस को बुक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। फिर भी अब तक एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अलावा उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी महंत सीताराम को शरण देने वाले समदरिया बिल्डर्स के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
7 सेकंड में गिरी 7 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अब तक मामले में इतनी गिरफ्तारी:
राजनिवास में नाबालिग किशोरी के साथ हुई थी दुष्कर्म की घटना 28 मार्च की रात की है। यहाँ कथावाचक और कथित संत सीताराम ने एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया गया था।
इसमें मौके पर चार आरोपी मौजूद थे। इन आरोपियों में से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी भी घटना के मुख्य दो आरोपी फरार हैं।
घटना में दुष्कर्मी महंत के मददगार रीवा के दो रसूखदार ब्राम्हण नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।