Rhea Chakraborty: लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे, मुझे ये शब्द बहुत पसंद है !

401

Rhea Chakraborty: लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे, मुझे ये शब्द बहुत पसंद है !

रिया चक्रवर्ती ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में बताया कि उन्होंने जेल की महिलाओं से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा, “जेल में रहना आसान नहीं होता है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और आपको एक नंबर दे दिया जाता है। लेकिन, फिर भी वहां रहने वाली महिलाएं बहुत खुश थीं। मैंने उनसे सीखा की खुश कैसे रहा जाता है। एक समोसा मिलने पर भी वो खुश हो जाया करती थीं। हम यहां फिल्मों के पीछे भागते रहते हैं। सोचते हैं ये फिल्म मिल जाएगी फिर खुशियां मनाएंगे। नहीं ये गलत है। जब भी खुशियां आएं उन्हें पकड़ लेना चाहिए।Birthday Girl Rhea Chakraborty Sets Instagram on Fire With Her Stunning Looks! - News18

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने जेल में बिताए दिनों को याद किया। दरअसल, तीन साल पहले जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था तब रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में छह हफ्तों के लिए भयखला जेल भेज दिया गया था।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान जेल में बिताए इन्हीं छह हफ्तों का एक्सपीरियंस शेयर किया।

मैं पूरी तरह टूट गई थी- रिया
रिया ने आगे कहा, “मैंने वहां की महिलाओं से वादा किया था कि जिस दिन मुझे बेल मिलेगी उस दिन मैं नागिन डांस करूंगी। लेकिन, जिस दिन मुझे बेल मिली उस दिन मेरे भाई को बेल नहीं मिली। मैं टूट गई थी। मेरा बिल्कुल मन नहीं था। लेकिन, फिर मैंने सोचा कि एक बार यहां से बाहर जाने के बाद न जाने कब मेरी इनसे मुलाकात होगी। अगर मेरा नागिन डांस इन्हें दो पल की खुशी दे सकता है तो क्यों नहीं। फिर मैंने नागिन डांस किया। उन्होंने भी मेरा साथ डांस किया। हमने जमीन पर लेटकर नागिन डांस किया था।”

लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे- रिया
सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बोलीं रिया, “लोग मुझे चुड़ैल कहकर बुलाते थे। कहते थे इसी ने कोई जादू किया होगा। लेकिन, मुझे ये शब्द बहुत पसंद है। बीते जमाने में चुड़ैल उन औरतों को कहा जाता था जो पितृसत्ता का विरोध किया करती थीं। मैं भी पितृसत्ता का ही शिकार बनी थी। कोई मर्द शादी के बाद दारू पीने लगता है तो उसका दोष उसकी पत्नी को दिया जाता है। शादी के बाद अगर मर्द का करियर में डाउनफॉल आता है तो उसका भी दोष पत्नी को दिया जाता है। मेरे साथ भी यही हुआ।”