RI & Patwari Have Been Stuck for Years : कई सरकारें चली गई, पर इन RI और पटवारी की कुर्सियां नहीं

जानिए, कौन हैं वे आरआई और पटवारी जो सालों से एक ही जगह जमे!    

1443

RI & Patwari Have Been Stuck for Years : कई सरकारें चली गई, पर इन RI और पटवारी की कुर्सियां नहीं हिली! 

इंदौर से वरिष्ठ पत्रकार गोविंद राठौर की रिपोर्ट 

 

Indore : मध्यप्रदेश में जहां 20 सालों में सरकारें बदलती रहीं, वहीं इंदौर जिले के राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी अपने पदों से हिले भी नहीं। कुछ पटवारी तो 20 साल से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं। इनकी इस प्रशासनिक कलाकारी को ‘अंगद का पैर’ की उपमा दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ अधिकारी बिना ‘सेवा शुल्क’ लिए कोई काम नहीं करते। ऐसे लोगों को लोकायुक्त ने भी रंगे हाथों ट्रेप किया। इसके बाद भी उनकी कुर्सियां नहीं हिली। गंभीर आरोपों के बावजूद राजनीतिक सत्ताधारियों के प्रभाव के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। बरसों से जमे होने की वजह से अब इनमें प्रशासनिक उच्श्रृंखलता भी आ गई। ये आरआई और पटवारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की भी नहीं सुनते।

कार्यालय आयुक्त भूअभिलेख ग्वालियर ने 28 अक्टूबर 2024 को एक आदेश जारी किया था। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को कहा गया था कि गृह तहसील एवं राजस्व निरीक्षक को गृह अनुविभाग में पदस्थ नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। कहा गया था कि यदि इसका पालन किया गया तो इस आशय का प्रमाण पत्र एवं पालन नहीं करने की स्थिति में सूचीवार जानकारी भिजवाने का कष्ट करें।

इसके बावजूद जिले में कई पटवारी और आरआई की पदस्थापना प्रभावित नहीं हुई। जिले में ऐसे कई आरआई और पटवारी हैं, जो 4-5 साल से 20 साल तक एक ही जगह पर बैठे हैं। इतने सालों में वे इतने उच्छृंखल हो गए कि वे न तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता से लेते हैं न आम लोगों की बातों पर कान धरते हैं।

अब जानिए उन आरआई और पटवारियों के नाम और पदस्थापना की जगह जहां से उन्हें कोई हिला नहीं पाया। महू तहसील में इन सभी आरआई को 4 से 5 साल हो गए।

IMG 20250416 WA0216

●  महू तहसील 

– आरआई : विशाल शर्मा

– आर आई : तेजसिह सोलंकी

– आरआई : ओमप्रकाश पांडे

 

●  खुड़ैल तहसील

– आरआई : रामलाल खेड़ेकर

 

● कनाडिया तहसील

– आरआई : श्रीराम राठौर

– आर आई : श्रीकांत तिवारी

 

●  सांवेर तहसील

– आरआई : पूनमचंद बघेल

– आरआई : नर्मदा प्रसाद निमारे

 

● देपालपुर तहसील

– आरआई : संजय भदौरिया

 

●  जूनी इंदौर तहसील

– आरआई : मनीष चतुर्वेदी

– आरआई : संगीता

– आरआई : जय नारायण गुप्ता

 

●  हातोद तहसील

– आरआई – धनसिंह रावत

 

●  मल्हारगंज तहसील

– आरआई : अरुण तिवारी

 

●  कॉलोनी सेल

– आरआई : मुकेश पटेल

– आरआई : अखिलेश सर्व मंडल

 

●  बिचौली हप्सी तहसील

– आरआई : मनीष यादव

 

*इंदौर जिले की तहसीलों के अंगद पटवारी*

 

●  राऊ तहसील

– पटवारी : योगेश वसुनिया (8 वर्ष)

– पटवारी : सौरभ श्रीवास्तव (8 वर्ष) – पटवारी : अमन शुक्ला (8 वर्ष)

– पटवारी : मुकेश राठौर (8 वर्ष)

– पटवारी :रचना प्रिया (7 वर्ष से अधिक)

– पटवारी देवराज दांगी (8 वर्ष)

– पटवारी : श्वेता कटियार (8 वर्ष से ऊपर)

– पटवारी : अनिता ठाकुर (5 वर्ष से अधिक)

– पटवारी : दामोदर शर्मा (4 वर्ष से अधिक)

 

●  महू तहसील

– पटवारी : निखिल गांगील (6 वर्ष)

– पटवारी : रत्नेश पाटीदार (6 वर्ष)

– पटवारी : पलक तिवारी (6 वर्ष)

– पटवारी : प्रमोद बरेलिया (6 वर्ष)

– शंकर डाबर 10 वर्ष महू में ही पटवारी रहे। इसके बाद इनका प्रमोशन राजस्व निरीक्षक (आरआई) पद पर हुआ। उसे भी 10 वर्ष हो गए, लेकिन आज तक इनका वहां से तबादला नहीं हुआ।

 

●  हातोद तहसील

– पटवारी : आशीष चौधरी (6 वर्ष)

 

●  बिचौली हप्सी तहसील

– पटवारी : अंकित तिवारी (6 वर्ष)

– पटवारी : बालेश्वर चौधरी (6 वर्ष)

 

●  सिमरोल तहसील

– पटवारी : सौरभ बघेल (5 वर्ष)

– पटवारी : ईश्वर पाटिल (5 वर्ष)

– पटवारी : आकाश भडकुंडिया (10 वर्ष)

 

●  देपालपुर तहसील

– पटवारी : मनीष निहलकर (7 वर्ष)

– पटवारी :कमलेश बेतव (6 वर्ष)

– पटवारी : नरेन्द्र शर्मा (6 वर्ष)

– पटवारी : दिलीप कुमार (7 वर्ष)

– पटवारी : राहुल बिसी (5 वर्ष)

– पटवारी : सुमित डाबर (5 वर्ष)

 

●  सांवेर तहसील

– पटवारी : लोकेश बेतव (8 वर्ष)

– पटवारी : योगेश बेतव (8 वर्ष)

– पटवारी : अभिनव सिंह (7 वर्ष)

– पटवारी : जुगल कुशवाहा (6 वर्ष)

– पटवारी : टीना त्रिपाठी टांक (6 वर्ष)

 

●  मल्हारगंज तहसील

– पटवारी : संदीप दुबे (5 वर्ष)

– पटवारी :  मनीष बांगर (6 वर्ष)

 

●  जूनी इंदौर तहसील

– पटवारी : हुकुम यादव (6 वर्ष)

– पटवारी : अक्षय शांडिल्य (6 वर्ष)

– पटवारी :  विनय गौर (6 वर्ष)

●  खुड़ैल तहसील

– पटवारी : तृप्ति गौड़ (7 वर्ष से अधिक)  ऐसे और भी कई आरआई और पटवारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी हैं जो सालों से एक ही जगह पदस्थ हैं।