स्पेशल रथ में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर

मैच देखने के लिए PM मोदी स्टेडियम में मौजूद

986

स्पेशल रथ में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर

अहमदाबाद:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के मैदान पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे ।

रथ में बैठकर लगाया चक्कर

सुबह 9 बजे इस मुकाबले का टॉस दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी एल्बनीज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ में नेशनल एंथम भी गाया। मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के पीएम ने खास रथ पर बैठकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया।

BCCI चीफ ने किया स्वागत 

इससे पहले दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री सुबह 8:30 बजे स्टेडियम में पहुंच गए थे जहां पर उनका स्वागत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।