ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगाइयों ने जमकर मचाया उत्पात, बस में लगाई आग ,पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

464

ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगाइयों ने जमकर मचाया उत्पात, बस में लगाई आग ,पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

 ब्रिटेन के लीड्स शहर में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। बड़ीं संख्या में लोग इकट्ठा हुए और कई गाड़ियों और बसों में आग लगा दी। दंगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों तक पर हमला बोल दिया कई के शीशे फोड़े तो कई गाड़ियों को ही पलट दिया। हेयरहिल्स क्षेत्र में ये दंगाई मास्क पहने घूम रहे थे। लीड्स शहर दंगों की आग में जल उठा है। गुरुवार रात उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। जो फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें बसें जलती हुई दिखाई दे रही हैं।

इतना ही नहीं, पुलिस कार की खिड़कियां तोड़कर उसे पलट दिया गया है। पश्चिमी यॉर्कशायर पुलिस के मुताबिक हेयरहिल्स एरिया की लग्जर स्ट्रीट में कुछ बच्चे और एजेंसी वर्कर्स शामिल हैं। अचानक से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई और इन लोगों ने आगजनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और एजेंसी वर्कर्स को हटाने के साथ बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू किया गया। लेकिन देखते ही देखते हालात दंगे जैसे हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। हालांकि दंगों में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है।

UK के लीड्स में जमकर दंगा हुआ, बड़ी संख्या में लोग शहर के बीचोबीच इकट्ठा हुए और उत्पात मचाया – KHABAR BHOOMI

सोशल मीडिया पर लीड्स दंगे के वीडियो और फोटोज आए हैं। इसमें नजर आ रहा है कि कुछ बच्चे भी दंगाइयों की भीड़ में शामिल हैं। इन दंगों की वजह लोकल चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा बच्चों को उनके माता-पिता से अलग चाइल्ड केयर होम में रखना बताया गया है। इसका प्रोटेस्ट करने के लिए ही लोग सड़कों पर उतर पड़े। घटना के जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं, उसमें दिख रहा है कि लोग पुलिस की कार पर हमला कर रहे हैं। पलटने से पहले पुलिस वैन की खिड़कियां तोड़ डाली जाती हैं। एक व्यक्ति को बस में आग लगाते देखा जा सकता है। घटना के चलते कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि हालात सामान्य होने तक इन इलाकों में जाने से बचें।

 

कंसर्न्ड सिटीजन नाम के एक यूजर ने एक्स पर घटना के वीडियोज पोस्ट किए हैं। उसने लिखा है कि आज ब्रिटेन के वीगन में दिन में ही चाकू मारा गया। लीड्स में बसों और पुलिस की कार को नष्ट्र कर दिया गया। वहीं, लंदन में दंगे भड़क उठे। इस शख्स ने चेतावनी दी है आगे हालात और खराब हो सकते हैं। हालात को लेकर ब्रिटेन की होम सेक्रेट्री वेट कूपर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद चौंकाने वाली है और इसे देखकर वह बहुत चकित हैं। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस का शु्क्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमारे समाज में स्वीकार्य नहीं है।