Ritesh Inani Becomes President of HC Bar : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में रितेश इनानी अध्यक्ष बने!

1807 सदस्यों में से इस बार 1328 ने मतदान में हिस्सा लिया!  

1024

Ritesh Inani Becomes President of HC Bar : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में रितेश इनानी अध्यक्ष बने!

इंदौर। बुधवार देर रात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में रितेश इनानी अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में अमर सिंंह राठौर और पवन कुमार जोशी को हराया। सचिव पद पर भुवन गौतम ने कब्जा जमाया। इसके अलावा यशपाल राठौर उपाध्यक्ष और शंशाक शर्मा सह सचिव चुने गए।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार अपेक्षाकृत मतदान कम हुआ। 1807 सदस्यों में से इस बार 1328 ने मतदान में हिस्सा लिया। मतदान करने वाले सदस्यों को मतदान के बाद पौधे वितरित करने का अनूठा प्रयोग भी इस बार चुनाव में देखा गया।

सुबह के वक्त मतदान धीमा था, लेकिन दोपहर बाद अचानक तेजी आई। शाम 7 बजे मतगणना शुरू हुई और देर रात परिणाम घोषित किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने मतगणना के परिणामों की घोषणा करते हुए विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार 1807 मतदाता थे,क्योकि उन्हीं सदस्यों को मतदान का अधिकार दिया गया, जिन सदस्यों ने बकाया शुल्कों का भुगतान कर दिया था। मतदाताओं के लिए 45 मतदान केंद्र बनाए थे।
बुधवार सुबह 11 बजे मतदान शुरू हो गया, लेकिन मतदाताओं में कोई रूचि नजर नहीं आई। क्योकि बुधवार को न्यायालयों में नियमित कार्यदिवस था। ज्यादातर वकील वहां व्यस्त थे। दोपहर बाद मतदान की गति तेजी से बढ़ी और केंद्रों पर कतारें नजर आईं। वोट डालकर जाने वाले मतदाताओं को पौधे भी दिए गए। तुलसी, शमी, बिलपत्र के पौधे वितरित किए गए। वकीलों ने इस पहल को अच्छा बताया और हर बार चुनाव में इसे लागू करने के लिए भी कहा।