River Rafting का खौफनाक दृश्य ,तेज लहरों के चलते फ़ुटबाल जैसे उछल कर नदी में जा गिरे लोग,देखिये VIDEO

1417

 

River Rafting का खौफनाक दृश्य ,तेज लहरों के चलते फ़ुटबाल जैसे उछल कर नदी में जा गिरे लोग

एडवेंचर के शौकीन लोग कई बार अपनी जान जौखिम मे डाल देते है ,यह जानते समझते हुए हुए भी की यह खे खतरनाक है और जान जा सकती है .रिवर राफ्टिंग एक एसा ही एडवेंचर है ,इसका एक video सोशल मिडिया पर देखा जा रहा है .

रिवर राफ्टिंग का शौक रखने वाले लोगों को यह बात अच्छे से मालूम होती है कि इससे उनकी जान को खतरा भी पैदा हो सकता है. लेकिन फिर भी वो राफ्टिंग करने से पीछे नहीं हटते. माना कि रिवर राफ्टिंग एक बहुत ही मजेदार एक्टविटी है, जिसे करने में बहुत ज्यादा मजा आता है. लेकिन एक तगड़ा झटका सबकुछ तबाह भी कर सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिवर राफ्टिंग करने वाले लोग अचानक बोट से उछलकर नदी में बह गए.

वायरल हो रहे वीडियो में इस भयावह मंजर को देखा जा सकता है. वीडियो में तीन लोग रिवर राफ्टिंग करते दिख रहे हैं. पानी का बहाव काफी ज्यादा है. तीनों लोग जिस बोट पर रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं, उस बोट को रस्सी की मदद से आगे जा रही एक बोट से बांधा गया है. जैसे-जैसे आगे वाली बोट बढ़ती जा रही है, पीछे वाली बोट भी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है. हालांकि एक जगह पर इतनी ऊंची लहर उठती है कि बोट में बैठे तीनों लोग हवा में उछलकर पानी में जा गिरते हैं. इसी के साथ यह वीडियो भी खत्म हो जाता है.

 

यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स 

यह घटना ऋषिकेश की बताई जा रही है. इस घटना से संबंधित वीडियो को adventure_rishikesh_2.0 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इस क्लिप को लाखों लोग देख चुके हैं .

Video: पानी में कार सहित डूब गई महिला और उसके कुत्ते को एक लडके ने कैसे बचाया ? 

Video: The Dramatic Plunge of Airlines Flight: देखते ही देखते समुद्र में समा गया यात्रियों से भरा प्लेन /