Video: पानी में कार सहित डूब गई महिला और उसके कुत्ते को एक लडके ने कैसे बचाया ?

1327

Video: पानी में कार सहित डूब गई महिला और उसके कुत्ते को एक लडके ने कैसे बचाया ?

जब कोई व्यक्ति पूरी तरह से या फिर आंशिक रूप से पानी में डूबता है तो श्वांस अवरोध के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। पानी में व्यक्ति के डूबने की अलग-अलग स्थिति होती है जो की उसके मृत्यु की सम्भावना बढ़ाती है ,यदि समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया जाय तो जान बचाई जाने कीसंभावना बढ़ जाती है . कई बार कार या अन्य गाड़ियां नदी या तालाब में गिर जाती है।पानी में डूबने के बाद कार का गेट खुलना मुश्किल हो जाता है और कार के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाते। एक महिला के साथ ऐसा ही हादसा हो गया लेकिन एक शख्स ने हीरो की तरह महिला की जान बचा ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार पानी में डूबती नजर आ रही है। पानी में एक नाव जैसा भी कुछ नजर आ रहा है, जिस पर दो शख्स नजर आ रहे हैं। कार को पानी में डूबता देख एक शख्स पानी में कूद जाता है। कार लगभग पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। कार के अंदर एक महिला थी।

Do keep water for the birds:: भीषण गर्मी में प्यास से मर रही थी गोरैया ,फिर क्या हुआ देखिये VIDEO ? /

शख्स ने महिला को निकाला कार से बाहर
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कार में फंसी महिला को बाहर निकालने की कोशिश करता नजर आ रहा है। शख्स महिला को बचाने में सफल हो जाता है। वह महिला को कार से बाहर निकाल लेता है। कार में महिला का डॉगी भी था। शख्स ने उसे भी कार से बाहर निकाला और दोनों की जान बचा ली।

यूजर्स ने बताया हीरो
यह वीडियो ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बहुत से यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने कहा कि शख्स ने अच्छा काम किया और उस शख्स को रियल हीरो बताया।

Sexy Dance During Training In MP: टीचर मैडम का सेक्सी डांस चर्चा में, ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके

Ram Charan Dance : जम्मू में G-20 समिट में ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरके राम चरण, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो