Road Accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से MP के 11 की मौत

पंडोखर से माता के जवारे लेकर एरच जाने के दौरान हादसा

1298

Jhansi (UP) : झांसी के चिरगांव इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। ये लोग माता के जवारे लेकर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में 30-32 लोग बैठे थे।

इस हादसे में मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य किया। घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाधित होने के बाद अब घटना स्थल पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि ये ट्रैक्टर पंडोखर से चिरगांव आ रहा था। इस दौरान सामने मवेशी आने से ये हादसा हो गया। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि दोपहर बाद मध्यप्रदेश के पंडोखर से 30 से अधिक ग्रामीण माता के जवारे लेकर एरच की और जा रहे थे।

तभी निधि, चिरगांव के पास अचानक एक मवेशी को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे 5 से 10 साल की उम्र के चार बच्चों व 7 महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए।

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि झांसी जिले के ग्राम चिरगांव के पास भांडेर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दतिया जिले के कई लोगों और बच्चों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं। घायलों के समुचित इलाज के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।