Road Accident- 3 Died: भीषण सडक हादसे में तीन की मौत,दो गंभीर, एक जबलपुर रेफर

1049

 

दमोह. जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के समीप ग्राम लकलाका के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, एक जबलपुर रेफर व एक युवक की हालत गंभीर होने पर इलाज जारी है.

शनिवार रात करीब 9:30 बजे लकलका के पास आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें रामलाल पिता ईश्वर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी अथाई, राजेंद्र पिता रघुवीर यादव उम्र 28 वर्ष हिनौती निवासी और तीरथ पिता पुरुषोत्तम 25 वर्ष निवासी सुहेला की मौत हुई है. वहीं डेलन पिता गोविंद लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी सुहेला को जबलपुर रेफर किया है. इधर पप्पू पिता भैया साहब आदिवासी में 30 वर्ष निवासी अथाई की हालत गंभीर है, जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ वेदांत तिवारी द्वारा दोनों गंभीर घायलों का इलाज किया गया. साथ ही डेलन की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है

बिजोरी से देवरी जा रही बाइक में तीन लोग सवार थे, लकलका धान खरीदी केंद्र से वापस सुहेला लौट रहे बाइक सवारों दो लोगों में एक की मौत तथा एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इमलिया चौकी प्रभारी आर.डी. राय व आरक्षक दीपक सहित पुलिस ने पहुंचकर तत्काल सभी को जिला अस्पताल लाए, जहां तीन युवकों की मौत हो जाने पर शव को शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं, सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई होगी.