Road Accident: सड़क दुर्घटना में साले की मौत,जीजा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

426

Road Accident: सड़क दुर्घटना में साले की मौत,जीजा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

दमोह. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटनाक्रम सामने आने पर एक व्यक्ति की मौत और एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि हरीश पिता परशु बंसल उम्र 18 वर्ष निवासी रसोईया मोटरसाइकिल से अपने घर अपने साले अजय पिता नन्हे भाई बंसल के साथ रसोईया जा रहे थे, जो की कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेरिया मार्ग में बन रही पुलिया में बाइक सहित गिरने से हरीश की सामुदायिक अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान मौत हो गई. तो वहीं अजय पिता नन्हे भाई बंसल उम्र 22 वर्ष को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में 108 से भर्ती किया गया है. जिनका उपचार किया जा रहा है,

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कुम्हारी रोहित कुमार द्विवेदी, एएसआई राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक राजेश सहित पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.