Road Accident : चौरल के समीप आयशर वाहन ने 7 कावड़ियों को टक्कर मारी, एक की मौत, 6 घायल!

ओंकारेश्वर से जल लेकर लौट रहे थे, चोरल के पास हुई दुर्घटना, गंभीर घायल ध्रुव की हालत नाजुक!

343

Road Accident : चौरल के समीप आयशर वाहन ने 7 कावड़ियों को टक्कर मारी, एक की मौत, 6 घायल!

Indore : महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र के तहत बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में आयशर वाहन ने कावड़ियों के समूह को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा ग्राम चोरल के समीप कटी घाटी क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई।

IMG 20250730 WA0186

सभी कावड़िये ओंकारेश्वर से जल लेकर इंदौर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान खरगोन से इंदौर जा रहे आयशर वाहन (MP 12H 0472) ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान आदर्श (25), निवासी राज नगर के रूप में हुई है। घायल हुए जितेन्द्र (18), यश (25), विकास (27), शुभम (26), दुर्गेश (32) और ध्रुव (22) सभी इंदौर के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर महू एसडीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए। मामला कावड़ियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से एतिहात बरत रही है। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद आयशर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जबकि, वाहन को जब्त कर सिमरोल थाने ले जाया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी कावड़िये राजमोहल्ला, इंदौर से यात्रा पर निकले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।