Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा किशोर गंभीर घायल

313
Fire Accident
Road Accident

Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा किशोर गंभीर घायल

विदिशा : विदिशा जिले के ग्राम चकपाटनी के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक पर सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका एक बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की खबर लगने के बाद ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि यह उनके बड़े भाई हैं और दोनों बालक को लेने के लिए दिघोरा गांव गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त चकपाटनी के नजदीक यह हादसा हुआ है। जिसमें छोटा भतीजा और भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसे पुलिस के द्वारा तुरंत ही विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ट्रामा सेंटर में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अब तक घायल और मृतकों के नाम भी सामने नहीं आए हैं।

3 Died in IAS Coaching Center : IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत!