Road Accident भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े छह लोगों को रोडवेज बस ने रौंदा, 3 की मौत, CM ने जताया दुख

656
Road Accident

Road Accident भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े छह लोगों को रोडवेज बस ने रौंदा, 3 की मौत, CM ने जताया दुख

अनियंत्रित रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया और पलट गई. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है.

जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही लखीमपुर खीरी डिपो बस कमलापुर चौराहे पर अनियंत्रित हो गई. इस दौरान छह लोगों के ऊपर चढ़ गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

सीतापुर में दर्दनाक सड़क हादसा

दरअसल सोमवार को सीतापुर थाना कमलापुर इलाके के एनएच-24 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ की ओर जा रही लखीमपुर खीरी डिपो कि बस कमलापुर चौराहे पर अनियंत्रित हो गई. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया और फिर पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

सीतापुर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीतापुर सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

मौके पर पहुंचे सीतापुर बस डिपो के एआरएम

हादसे की सूचना के बाद सीतापुर बस डिपो के एआरएम राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उनके अलावा कई और रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे हैं. अधिकारियों का कहना है कि चालक और परिचालक से पूछताछ के बाद ही हादसे के स्पष्ट कारणों की जानकारी हो सकेगी. फिलहाल अभी तक हादसे में मरने वालों और घायलों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मंगलसूत्र चोरी करते महिला गिरफ्तार