Road Accident: रफ्तार का कहर: बस और स्कार्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत

816
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रायसेन। जिले में एक सड़क हादसा सामने आया है. चार्टर्ड बस और स्कार्पियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. कुछ समय तक यातायात बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी.

बस विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही थी. रायसेन जिले के सांची में ग्रीन होटल के पास विदिशा जा रही स्कार्पियो से बस की भिंडत हो गई. हादसे में पिपरिया खुर्द निवासी शक्ति सिंह ठाकुर और इंदौर के खुड़ेल निवासी मंगल सिंह पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक व्यक्तियों की आयु लगभग 23 वर्ष बतायी जा रही है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.