Road Accident:रफ़्तार के कहर ने ली जान, 3 घायल, शादी समारोह से लौट रहे लोग हादसे का शिकार..

मारुति अल्टो कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत..

571

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर: रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं जिससे लोगों की तन हानि और जन हानि हो रही है।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार अल्टो कार और पिकअप (लोडर वाहन) में आमने-सामने भिड़ंत हुई है जिसमें सवार कार चालक (जो कार ड्राईव कर रहे थे) और कार मालिक राकेश दुबे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। कार में तो बैठे अन्य 4 लोग लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया है।

बता दें कि कार और पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि आमने-सामने भिड़ने पर कार के ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। हादसे में 1 मृतक और 3 घायल ये सभी चारों लोग छतरपुर जिले के सटई नगर के रहने वाले हैं जो पन्ना जिले के गुनोर से शादी समारोह से लौटाते समय अमानगंज के पाण्डवन गांव के समीप एक भीषण (अल्टो कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई) हादसे का शिकार हो गए।

इस हादसे में राकेश दुबे का निधन हो गया है। साथ ही कर सवार अन्य तीन व्यापारी नीरज सोनी, रज्जू गुप्ता, पुष्पेंद्र असाटी घायल हो गये हैं। इनमें से रज्जू गुप्ता और पुष्पेंद्र असाटी को कम चोटें आईं हैं तो वहीं नीरज सोनी गंभीर घायल हैं जिन्हें कि अब जबलपुर रेफर किया गया है।