Road Show: CM डॉ. यादव और BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयपुर में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल कराया

634
Road Show

Road Show: CM डॉ. यादव और BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयपुर में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल कराया

जनसभा को संबोधित कर कहा – कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक की तरह उपयोग किया, 13 नवंबर को हिसाब चुकता करें

श्योपुर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार को विजयपुर में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत का नामांकन पत्र दाखिल कराकर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा वोट बैंक की तरह उपयोग किया। 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर आप सभी कांग्रेस से हिसाब चुकता करें। आप सभी भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत को विजयी बनाएं, मेरी सरकार इस क्षेत्र के सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाएगी। मैं जब-जब प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजता हूं, कांगेस पार्टी और उसके नेताओं के पेट में मरोड़ होने लगती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेशभर के साथ विजयपुरा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है। विधानवभा उपचुनाव में हर बूथ पर भाजपा की जीत सुनश्चित है और पार्टी प्रत्याशी यहां 50 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार विजयपुर क्षेत्र के हर गांव में सड़क, बिजली व पानी की सुविधा पहुंचा रही है। भाजपा उम्मीदवार रावत को विधायक बनाएं, सरकार विजयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री एंदल सिंह कंसाना मंचासीन रहे। जनसभा को प्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश शुक्ला, श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा ने भी संबोधित किया।

Also Read: Lokayukt Trap : बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई! 

विजयपुर की जनता 13 नवंबर को कांग्रेस से हिसाब चुकता करेगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थिति यह दर्शाती है कि विजयपुर विधानसभा में भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजयी होगी। कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को हमेशा से वोट बैंक की तरह उपयोग किया। भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है। एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में प्रति माह 1250 रूपए राज्य सरकार द्वारा भेजे जा रहे हैं। अभी तो एक साल भी इस सरकार को नहीं हुए हैं। लाड़ली बहनों को लेकर हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए हैं, वह सभी पूरे किए जाएंगे। जिन बहनों के नाम लाडली बहना में छूट गए हैं, उपचुनाव बाद सभी के नाम जोड़े जाएंगे। भाजपा सरकार सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य करती है। कांग्रेस पार्टी किसानों की जमीन नीलाम करती थी, कभी किसानों के हितों के लिए कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य कर रही है। विजयपुर क्षेत्र में 107 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं, 253 किमी सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है। आप सभी भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत को 13 नवंबर को वोट दें, क्षेत्र के सभी अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ने की परियोजना को कांग्रेस सरकार में 20 साल तक लटकाए रखा गया। 75 हजार करोड़ की इस परियोजना से ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के हर गांव, हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस को राम मंदिर पसंद नहीं आया, कांग्रेस नेता सनातन का विरोध करते हैं। हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने वाली कांग्रेस को 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर जनता सबक सिखाए।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 19.33.07

भाजपा आदिवासियों का सम्मान करती है, सामान्य सीट पर आदिवासी को विधायक बनाया- श्री विष्णुदत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गांव-गांव में विकास की गंगा बहा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद आदिवासी महापुरूषों के आजादी के आंदोलन में किए गए बलिदान और शौर्य को जनता के सामने लाने का कार्य किया गया। आदिवासी महापुरूषों का सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने 15 नवंबर को प्रतिवर्ष जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। भाजपा हमेशा से आदिवासियों का सम्मान करती आई है। यह विजयपुर विधानसभा सामान्य वर्ग के लिए है। भाजपा ने सामान्य सीट पर भी आदिवासी समाज के भाई को विधायक बनाने का कार्य किया है। आजादी के बाद से वर्षों तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी के एक भी प्रधानमंत्री कभी श्योपुर जिले में नहीं आए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी श्योपुर आए और यहां कूनो में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर यहीं अपना जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री जी ने दुनियाभर में कूनो की धरती को प्रसिद्धि दिलाने का कार्य किया है। कूनो चीता प्रोजेक्ट से इस जिले में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले कांग्रेस पार्टी की मध्यप्रदेश में सरकार थी, लेकिन विजयपुर क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। जितने भी विकास कार्य इस क्षेत्र में हुए हैं या हो रहे हैं, सभी भाजपा की सरकार के हैं। 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान होने जा रहा है, आप सभी मतदाता भाई-बहनों अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं। भाजपा यहां हर बूथ पर चुनाव जीतकर 50 हजार से अधिक मतों से विजयी होगी।

Also Read: 5.6 Lakh Looted on the Way : अनाज व्यापारी को रास्ते में रोका, ₹5.6 लाख लूट लिए!

लोकसभा में 35 हजार से जिताया, विधानसभा में 50 हजार से जिताएं – श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार श्योपुर जिले और विजयपुर क्षेत्र में हर गांव में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है। क्षेत्र की कई सड़कों का उन्नयन किया गया है। इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने के लिए बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की महिलाओं को प्रति माह 1500 रूपए भाजपा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आप लोगों का प्रेम और स्नेह व आशीर्वाद हमेशा से भाजपा के साथ रहा है। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर को 35 हजार मतों से विजयी बनाया है। अब विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत हैं, इन्हें कम से कम 50 हजार मतों से विजयी बनाएं। आप भाजपा को आशीर्वाद देकर 13 नवंबर को अपना समर्थन दीजिए, भाजपा सरकार इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

क्षेत्र के विकास और सम्मान के लिए भाजपा को जिताएं- श्री रामनिवास रावत

पार्टी प्रत्याशी एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत ने कहा कि जब मैं भाजपा में आया तो, इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी थी। बस एक ही शर्त थी कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह तोमर और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुझे इसका विश्वास दिलाया है और प्रदेश सरकार उनके इस वादे को मूर्तरूप दे रही है। बीते तीन महीनों में इस क्षेत्र में जो काम हुए हैं, आप सभी ने देखे हैं। पहले आप लोग मुझे इसलिए जिताते थे कि मैं चुनाव जीत गया तो इस क्षेत्र को मंत्री पद मिलेगा। लेकिन आज मैं विधायक नहीं हूं, इसके बावजूद भाजपा की सरकार ने मुझे मंत्री बनाया है। आप सभी को अब यह विश्वास दिलाना है कि आप भाजपा के साथ हैं, विकास के साथ हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रवाद के साथ हैं, जो माताओं-बहनों को सम्मान देती है उस पार्टी के साथ हैं। आने वाली 13 नवंबर को मतदान है और आप अपने क्षेत्र के विकास तथा सम्मान के लिए मुझे और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दें, कमल के फूल का बटन दबाएं।

Also Read: समृद्धि पर जमी धूल साफ करता ‘मोहन’ का ‘रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव विजन’… 

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री श्याम सिंह जाट, श्री ओमकार, श्री अन्नू आदिवासी सहित कई कांग्रेस नेताओं और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वालों को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 19.33.06 1

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मांगा जनता से आशीर्वाद

विजयपुरा में गांधी अस्पताल से तहसील कार्यालय तक निकाले गए दो किलोमीटर लंबे रोड शो में जलसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पाटी प्रत्याशी श्री विजय रावत ने जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ उपस्थित जनसमुदाय ने पुष्पवर्षा कर रोड शो का स्वागत किया। हजारों की भीड़ रो शो के दौरान रथ से आगे चल रही थी और भाजपा जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, विधानसभा प्रभारी श्री नरेन्द्र बिरथरे, विधायक श्रीमती सरला रावत, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, श्री प्रहलाद भारती सहित जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also Read: Warrant Against IAS Officers: 4 IAS अधिकारियों को हाई कोर्ट के आदेश का पालन न करना पड़ा महंगा!