Food Safety Raid : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 65 किलो मिलावटी मावा पकड़ा!

827

Food Safety Raid : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 65 किलो मिलावटी मावा पकड़ा!

Ratlam : रतलाम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मिलावट की शंका में 65 किलो मावा जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा और ज्योति बघेल ने ग्राम बरगढ़ में भंवरदास बैरागी की मावा भट्टी पर आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां मावा, घी वनस्पति और मिल्क पाउडर सामग्री मिली। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और मावा निर्माण कर रतलाम जिले से बाहर भेजना बताया गया।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 19.05.22 1

मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि मावे का नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पकड़ा गया मावा लगभग 13,900 मूल्य का 65 किलो मावा, वनस्पति और मिल्क पाउडर जब्त करके भंवरदास की अभिरक्षा में रखा गया है। यह कार्रवाई मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत की गई है।