फाइनेंस कंपनी वाले से 80 हज़ार रु लूटे, एबी रोड पर जानापाव कुटी के पास चाकू मारा, पैसे छीने

788

Indore : फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वह रिकवरी करके लौट रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने रोका और चाकू से हमला करके बैग ले गए। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मानपुर पुलिस ने बताया कि फरियादी रोशन पिता धूलजी अहिरवार निवासी महू गांव चौकी डोंगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बैंक में रिकवरी का काम करता है। सोमवार को वह दो गाड़ियों की रिकवरी करने घर से साथी के साथ निकला था। दोनों गाड़ियों की किस्त के रुपए इकट्ठा करके घर के लिए निकले। दोपहर डेढ़ बजे एबी रोड ब्रिज पर ग्राम जानापाव कुटी पर बाइक सवार बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर बैग लूटने का प्रयास किया। विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला करके बैग छीन लिया और भाग निकले।

फरियादी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी रोशन का प्राथमिक उपचार कराते हुए घटना की जानकारी ली और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने बताया कि जिस तरह से वारदात हुई, उसे देखकर लग रहा है कि बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

करुणा ने पुलिस को बताया कि सुखलिया निवासी बिल्डर हेमंत आत्रिवाल की पत्नी प्रमिला आत्रिवाल महिलाओं का समूह चलाती है। इसमें करीब 50 महिलाओं से फंड एकत्र करती है। कुछ महीनों से प्रमिला ने फंड की राशि रोक ली। आदित्य सहित जिन महिलाओं ने करुणा के माध्यम से रुपए निवेश किए, वह उस पर दबाव बनाने लगी। विवाद बढ़ गया और आदित्य तोड़फोड़ पर उतर आया। करुणा के मुताबिक प्रमिला के पति हेमंत ने भी उसे मारकर जमीन में गाड़ने की धमकी दी है। वह लसूड़िया थाने में इसकी शिकायत कर चुकी है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ब्याज पर पैसा देती है महिला
करूणा ने पूछताछ में बताया कि उसका ब्याज पर पैसा लेन-देन का काम भी है। आदित्य से लाखों रुपए का लेन-देन भी है। करुणा के मुताबिक एक साल पहले उसने एक दंपत्ति को 17 लाख दिए थे। बाद में उन्होंने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। इसमें कुछ रुपये उसने आदित्य से लेकर भी दंपत्ति को दिए थे। दंपत्ति द्वारा रुपए नहीं लौटाने के चलते करुणा पर कर्ज हो गया था। इसी बीच आदित्य भी अपने रुपए मांगने लगा। वह वह आदित्य को लगातार टाल रही थी। इसी बात पर उसने घर आकर करूणा को धमकाकर तोड़फोड़ कर दी।