Robber Arrested : लूट का कुख्यात अपराधी दो साल बाद गिरफ्तार

852

Robber Arrested : लूट का कुख्यात अपराधी दो साल बाद गिरफ्तार

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

Jhabua : झाबुआ जिले के प्रमुख मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों को रांपी लगाकर पंचर कर राहगीरों को लूटने वाले रांपी गैंग के एक मुख्य आरोपी किशन पिता मोहब्बत वाखला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी दो साल से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी रखा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि 2019 में यह बदमाश झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गों पर रात में आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों के आगे रांपी लगाकर टायर पंचर कर देते थे। जब वाहन चालक टायर को बदलने के लिए गाड़ी रोकता था तो झाड़ियों में छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर और लाठी से अचानक हमला कर वाहन में बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे। अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से दूर जगंलो में भागकर छुप जाते थे। एक बार में दो-तीन वाहनों को निशाना बनाते थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी किशन तब से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 20 हज़ार का इनाम रखा था। 29 दिसंबर को सूचना मिली कि आरोपी किशन को झाबुआ बाजार में घूमते हुए देखा गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। किशन को पकड़ने के लिए न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी पर झाबुआ कोतवाली पर 394, 395 भादवि में मामले दर्ज हैं।